क्वॉरेंटाइन से वापिस मुस्कान के साथ आयी चेयरमैन अंजू अग्रवाल फेसबुक पर लाइव

श्रीमती अंजू अग्रवाल माननीय पालिका अध्यक्ष महोदया 12 अप्रैल 2020 से कोरोना वायरस के बचाव एवं एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा 26 अप्रैल तक उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था lआज यह अवधि पूर्ण होने पर उनके द्वारा फेसबुक पर जनमानस से अपने विचार जनहित में साझा किए हैं जिसके  प्रबुद्ध नागरिक गण के द्वारा  प्रशंसा भी की गई l


दिनांक 27 अप्रैल से अभी और  कुछ दिन अपने आवास पर  रहकर प्रभारी कार्यालय अधीक्षक के माध्यम से आवश्यक जनहित की पत्रावली पर अपेक्षित आदेश पारित करने के भी विभागीय निर्देश निर्गत  किए गए है, जिससे जनहित के आवश्यक  कार्यों में  कठिनाई  ना आए  और वह  निर्बाध रूप से संपादित होते रहे l