लॉक डाउन में गुरु सिंह सभा कर रही जरूरत मंदो की निरंतर सेवा

वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह रोजाना की तरह आज भी श्री गुरु सिंह सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा दोपहर का भोजन सरदार जितेंद्र पाल सिंह जी के साथियों द्वारा तैयार किया गया.


सरदार धनप्रीत बेदी ने बताया गुरूद्वारे की और से प्रतिदिन जरूरत मंद लोगो की सेवा की जा रही है.


साथ ही ज्ञानी जोगा सिंह जी ने अरदास कर भोजन को पवित्र  किया गया व सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी के दिशा निर्देश पर रेलवे स्टेशन व शेल्टर होम पर जाकर श्री गुरु सिंह सभा के मुख्य सेवादार सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, सरदार  जसप्रीत सिंह, सरदार जगप्रीत सिंह व रोहित  जी के साथ स्वयं सरदार बलजीत सिंह जी ने लंगर के पैकेट वितरण कराने में सेवा करी.