*"अवैध शराब की 02 भट्टियों का किया भण्डाफोड, 02 शराब तस्कर अभियुक्तगण गिरफ्तार"*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
अवगत कराना है कि दिनांक 29.04.2020 की रात्रि को थाना खतौली पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अलग-अलग चल रही 02 अवैध शराब की भट्टियों का भण्डाफोड करते हुए 02 शराब तश्कर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण शराब में यूरिया मिलाकर उसकी तीव्रता बढाकर बेचते थे।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*
*1.* सचिन पुत्र बिन्दा निवासी मौ0 देवीदास कस्वा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।
*2.* विश्वास उर्फ कालू पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम अन्तवाडा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
• 80 लीटर रैक्टीफाइड कच्ची शराब
• 09 किलोग्राम यूरिया
• भारी मात्रा में लहन (नष्ट किया गया)
• शराब बनाने के उपकरण( पतीला, ड्रम, बाल्टी,मग्गा आदि)
*मीडिया सेल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*