मुज़फ्फरनगर *नई मंडी श्मशान घाट में लगाई गई सैनिटाइजर मशीन

मुज़फ्फरनगर. *नई मंडी श्मशान घाट में लगाई गई सैनिटाइजर मशीन* 
श्मशान घाट नई मंडी समिति द्वारा इस करोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए नई मंडी श्मशान घाट में भी सैनिटाइजर मशीन लगाई गई जिससे श्मशान घाट में आने वाले सभी लोग सैनिटाइज हो सके और बीमारी से बचाव कर सकें l समिति की ओर से  नई मंडी श्मशान घाट में हाथ धोने के लिए साबुन आदि की व्यवस्था भी  की गई हैl
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हरिशंकर मूंदड़ा .मंत्री संजय मित्तल. कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर .उपमंत्री संदीप कुमार मौजूद रहे