मुज़फ्फरनगर एक झलक news.
वीर सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर मुज़फ्फरनगर द्वारा जानकारी दी गयी है कि मुज़फ्फरनगर पोस्टल डिवीज़न द्वारा कोरोना वायरस से देश इस समय जूझ रहा है, ऐसे मे मुज़फ्फरनगर डाक विभाग भी सहयोगी बना है
और मुज़फ्फरनगर पोस्टल डिवीज़न द्वारा 1 दिन का वेतन प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड मे समस्त स्टाफ द्वारा कुल 4 लाख 87 हज़ार 45 रूपये प्रदान किए गए है. श्री वीर सिंह जी ने यह भी प्रार्थना कि आज दुर्गा अस्टमी पर यही प्रार्थना है कि भारत से कोरोना वायरस समाप्त हो.