नहीं हुआ सब्र लॉक डाउन में भी शादी.. 

नहीं हुआ सब्र लॉक डाउन में भी शादी..
मुज़फ्फरनगर.  इसे प्रभु कृपा कहें या फिर इंसान की अपनी ख्वाहिश.  गाँधी कॉलोनी के युवक शुभम ने अपनी अर्धांगिनी दीक्षा के साथ उत्तराखंड हरिद्वार जाकर शादी कर ली.  एक तरफ दुनिया में रोटी दाल के लाले और गंभीर कोरोना आपदा विश्व में संकट ले कर आयी है वहीँ ये युगल सबको हराकर,  सभी को अपनी जीत के प्रति धयान केंद्रित करते हुए.  इस युगल का मानना है जल्दी ही सबकुछ ठीक होगा फिर सेलिब्रेशन भी हो जाएगा.  नवीन जोड़े को बधाइयाँ 🌈