पालघर मोब लीचिंग में वामपंथियो की संलिप्तता की हो उच्च स्तरीय जांच : विहिप

 


*पालघर मोब लीचिंग में वामपंथियो की संलिप्तता की हो उच्च स्तरीय जांच : विहिप* 


मुज़फ्फरनगर प्रे. आज दिनांक 20 अप्रैल 2020 को विश्व हिन्दू परिषद के ज़िला अध्यक्ष पवन सिंघल ने प्रेस बयान जारी करते हुए महाराष्ट्र के पालघर में दो पुज्य संतो व उनके सहयोगियो की हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि घात लगाकर किया गया यह हमला किसी गहरे षड्यंत्र का हिस्सा लगता है । क्योंकि पहले भी इस छेत्र में अनेको बार वामपंथियो द्वारा प्रेरित क्रूर हिंसा घटनायें होती रही है । अतः इस घटना को भी उनकी संलिप्तता की उच्च स्तरीय जांच कर हत्यारो व उनके सहयोगियो को कठोरतम दंड शीघ्र अति शीघ्र दिया जाए ।
घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि वामपंथियो द्वारा महाराष्ट्र में हिन्दू नेताओ की हत्याओं का पुराना इतिहास भी रहा है । स्वामी लक्ष्मयानन्द जी की दर्दनाक हत्या का दंश देश अभी भूला नही है । 
कथाकथित नाबालिकों की गिरफ्तारिया सरकार का एक ढकोसला है, जबकि मुख्य आरोपीगण खुले में फरार है । इस हत्याकांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद मांग करती है कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कर हत्यारो को कठोरतम दंड दिया जाए ।


भवदीय,
पवन सिंघल
ज़िला अध्यक्ष, विहिप
दूरभाष : 9837408444