*पास निर्गत होने के उपरान्त पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन, एवं फ्रिज/ए0सी0 मैकेनिक/रिपेयरिंग को लाॅक डाउन की अवधि में प्रातः 06 बजे से प्रातः 09 बजे तक कार्य करने की होगी अनुमति*
----------------------------------
*सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम से सम्पर्क कर पूर्ण विवरण उपलब्ध कराना होगा*
------------------------------------
सम्बन्धित उप जिलाधिकारी सम्बन्धित व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद
टैम्परेंचर सामान्य होने पर ही उन्हे पास निर्गत करेंगे।*
--------------------------------
मुजफ्फरनगर- 28 अप्रैल 2020..... जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि वर्तमान मंे जारी लाॅकडाउन में जनहित के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर के पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन, एवं फ्रिज/ए0सी0 मैकेनिक/रिपेयरिंग को लाॅक डाउन की अवधि में प्रातः 06 बज से प्रातः 09 बजे तक कार्य करने की अनुमति दी जाती है।
उन्होने कहा कि पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन एवं फ्रिज/ए0सी0 मैकेनिक अपने क्षेत्र से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय मे सम्पर्क कर अपना पूर्ण विवरण (यथा नाम, पिता का नाम, ग्राम एवं व्यवसाय आदि) उपलब्ध करायेंगे, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी इनकों आवश्यकतानुसार पास जारी करेंगे। जारी वैध पास को लेकर पलम्बर, इलैक्ट्रीशियन एवं फ्रिज/ए0सी0 मैकेनिक निर्धारित समय प्रातः 06 बजे से प्रातः 09 बजे तक सम्बन्धित व्यक्तियों के घरों में काम करने के लिए आ जा सकेंगें।
उन्होने निर्देश दिये कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी सम्बन्धित व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद टैम्परेंचर सामान्य होने पर ही उन्हे पास निर्गत करेंगे।
सूचना विभाग, मु0नगर।