🕉 🕉
*🙏 प्रार्थना 🙏*
हे परमपिता परमेश्वर तेरा जादू चल गया, इस जहान की सड़कें खाली हो गयीं, सारे आलम में शुद्ध हवा का झोंका चल रहा है, सारे पेड़ पोधे हवा में झूम रहे है।
समुंदर में चलने वाली बड़ी बड़ी जहाज रुक गई, समंदर को अब कोई गंदा नहीं कर रहा, लोग नॉनवेज खाना छोड़ रहे हैं, तो मछलियां और चुजे मस्ती में डोल रहे है, बूढ़े मां बाप का बेटा उसके पास बैठ कर बातें कर रहा है।
बच्चे अपने माता पिता के साथ खेल रहे हैं, पति पत्नि का shopping pe झगड़ा नहीं हो रहा, लोग एक दूसरे को समझ रहे है।
लोग सिस्टम का पालन करते नजर आ रहे है।
हे भगवान ये Corona का नही, तेरी करूणा का ही नतीजा है।
*पर हे मेरे प्रभु जरा आहिस्ता, तेरे हाथो की मिट्टी से बने तेरे ये खिलौने देखना कहीं टूट न जाए।*
हम जानते है के तू नेचर को बेलेंस करने में लगा है।
*फिर भी थोड़ी मेहरबानी करना*
हे प्रभु ! सभी स्वस्थ व सुखी रहें।
*आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो!*
संग्रह... मनोहर लाल कक्कड़ विजय laxmi ऑप्टिकल एस डी मार्किट