रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर कुटुंब* के सदस्यों द्वारा शुक्रताल स्थित आश्रम में प्रभु भक्त सेवा

*खुशियों के रंग - रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर कुटुंब के संग*


*रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर कुटुंब* के सदस्यों द्वारा आज शुक्रताल स्थित *अखिल भारत विकलांग एवं अनाथ सेवा समिति द्वारा संचालित आश्रम* में एक माह की खाद्य सामग्री जैसे दाल, चावल, आटा, चीनी, नमक, सरसों का तेल, हल्दी, जीरा आदि दिया गया। साथ ही उन विकलांग एवं अनाथ बच्चों के लिए *एक दिन का  खाना* रोटरी क्लब कुटुंब के सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराया गया।


क्लब के सदस्यों द्वारा भोजन अपने हाथों से परोसा गया जिससे सभी बच्चों में खुशी की लहर उत्पन्न हुई। एक महीने ke के राशन ke साथ सभी बच्चों को Hand Sanitizer एवं फेस मास्क वितरित किए गए। उनको एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी सलाह दी गई। 


कल आश्रम के संचालक के द्वारा जानकारी दी गई कि *आश्रम में भोजन बनाने के लिए सामग्री की आवश्यकता है* इसलिए तुरंत निर्णय लिया गया कि *रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर कुटुम* कि और से सभी  *आवश्यक सामान* उन्हें उपलब्ध कराया जाए और साथ ही उन्हें *1 दिन का तैयार भोजन भी बच्चों तक* भेजा जाए। रोटरी क्लब कुटुंब द्वारा पहले भी इसी संस्था में आवश्यक खाद्य सामग्री और बच्चों के खेलने के लिए स्पोर्ट्स का सामान वितरित किया था। उन बच्चों के साथ समय बिता कर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


इस दिव्य कार्य को सफल बनाने  में *अध्यक्ष रो. मुकेश गोयल, क्लब सचिव रो. नीरज अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष रो. कपिल बंसल, पूर्व अध्यक्ष रो. रजत जिंदल, पूर्व अध्यक्ष रो. संजय सिंगल, रो. संजय अग्रवाल,  रो. ललित बंसल, रो. श्याम गुप्ता, रो.संजय अग्रवाल, रो. शशिकांत मित्तल, रो. शरद राजवंशी, रो. संदीप बंसल, रो. प्रफुल्ल गोयल, व एन्नी पल्लवी गोयल* आदि का सहयोग रहा।


*कार्य की छाया प्रति संलग्न हैं।*