रोटरी क्लब मुज़फ़्फ़रनगर मिड्टाउन द्वारा एक थर्मल मशीन जेल अधीक्षक को सौंपी

मुज़फ्फरनगर. रोटरी क्लब मुज़फ़्फ़रनगर मिड्टाउन द्वारा एक थर्मल स्कैनिंग मशीन क्लब अध्यक्ष विपुल भटनागर व कोषाध्यक्ष अंकित मित्तल ने राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल जी के माध्यम से ज़िला कारागार के जेल अधीक्षक श्री ए के सक्सेना जी को सौंपी .


विपुल भटनागर ने बताया कि ज़िला जेल में रहरहे क़ैदियों , अधिकारी व स्टाफ़ के साथ साथ जेल में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो सकेगी जिस से कोरोंना के प्राथमिक लक्षण की जाँच हो सकेगी । कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मिड्टाउन का समाज के प्रति समर्पण अद्वितीय है सभी रोटेरीयंस बधाई के पात्र है . जेल अधीक्षक ने सभी का आभार व्यक्त किया