समन्वय स्तम्भ सामाजिक संगठन के सदस्यों द्वारा पीएम केयर फंड में रु. 226474

*समन्वय स्तम्भ सामाजिक संगठन के सदस्यों द्वारा पीएम केयर फंड में जमा की गई कुल रु. 226474 (दो लाख छबीस हज़ार चार सौ चौहत्तर रुपये) की धनराशी ! राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी को सौंपी लिस्ट !*


आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न भीषण आपदा का सामना कर रहा है ! इस आपदा ने हमारे देश की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर दिया है इस भीषण आपदा की स्थिति में देश के हर व्यक्ति का उत्तर दायित्व है कि वह इस भीषण आपदा में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना कुछ न कुछ सहयोग अवश्य प्रदान करे ! इसलिए आज समन्वय स्तम्भ के संयोजक अमित गुप्ता जी के प्रयासों से तथा भाजपा की जिला मंत्री रेणु गर्ग जी के  सहयोग से संगठन के सदस्यगणों ने आपसी सहयोग से PM केयर फण्ड में अपने अपने स्तर पर धनराशी का दान करके उसकी रसीद संगठन के संयोजक श्री अमित गुप्ता जी को दी है ! 
आज दिनांक 19 अप्रैल को समन्वय स्तम्भ के मुख्य संयोजक अमित गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दान दाताओं की पूरी सूची तथा कुछ सदस्य गणों के चेक श्रीमान कपिल देव अग्रवाल ( राज्य मंत्री कौशल एवं विकास निगम उत्तर प्रदेश )  को सौंपे ! अमित गुप्ता जी ने बताया कि समन्वय स्तम्भ के सदस्यों गणों द्वारा कुल रु. 226474 (दो लाख छबीस हज़ार चार सौ चौहत्तर रुपये) की धनराशी PM Care Fund में दान दी है ! 


इसमें मुख्य बात है कि समन्वय स्तम्भ ने अपने सदस्य गणों को स्पष्ट रूप से कहा था कि कोई भी cash में राशि न दे ! सब अपने अपने बैंक अकाउंट से चेक द्वारा या अन्य डिजिटल माध्यमो जैसे भीम एप्प, paytm, गूगल पे, फोन पे, इन्टरनेट बैंकिंग इत्यादि के द्वारा ही PM care Fund में दान दे ताकि प्रिंटेड करेंसी का कम से कम प्रयोग हो तथा इसके कारण फैलने वाला कोरोना वायरस का ख़तरा भी कम हो जाय ! अगर सभी व्यापारी डिजिटल करेंसी या डिजिटल प्रोसेस को अपनाते है तो बैंको में चक्कर लगाने का अनावश्यक समय, डीजल/पेट्रोल व्यय इत्यादि की बचत होगी ! तथा प्रयावरण प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा ! 


धन्यवाद
अमित गुप्ता
मुख्य संयोजक समन्वय स्तम्भ
7599000001