महात्मा सर्वानंद पुरी जी का 44 वा चोला दिवस
अनंतेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक महात्मा श्री सर्वानंद पुरी जी का 44 वां सन्यास दिवस (चोला ग्रहण उत्सव) आज बहुत धूमधाम से मंदिर में मनाया गया इस अवसर पर मंदिर में 300 खाने के पैकेट निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार किए गए एवं उन पैकेट के साथ जलेबी का प्रसाद भी वितरण किया गया।
महात्मा सर्वानंद पूरी जी ने समाज सेवा में लगातार 44 वर्षो से सहयोग दिया है. वहीँ सत्संग से समाज को दिशा प्रदान की है. साथ ही प्रतिवर्ष नव samvat पर पर्व पत्रिका भी प्रकाशित करते है.