स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी और प्रशासन के साथ मिलकर सभी सामाजिक संस्थाओ के साथ मिलकर मुज़फ्फरनगर लॉक डाउन में प्रत्येक जरूरत मंद को भोजन उपलब्ध कराने की हर कोशिश में प्रतिदिन जुटे रहने वाले सरदार बलजीत सिंह जी को आज डिस्टेंस के साथ, अच्छे सेवा कार्य पर गुरु घर का सम्मान सरोपा भेंट किया गया.
इस अवसर पर सरदार बलजीत सिंह ji ने कहा वे अपना सेवा कार्य पूरी लग्न से कर रहे है परमात्मा के आशीर्वाद के साथ. ईशर दरबार द्वारा उनका सम्मान करने पर उन्होंने आभार जताया. सरदार नारायण सिंह जी सरदार अमरिंदर सिंह जथेदार जी सरदार गुरप्रीत सिंह सरदार ट्विंकल सरदार बॉबी जी द्वारा उन्हें बैसाखी पर्व और सेवा कार्य की बधाई दी. ज़ब से लॉक डाउन हुआ तभी से लगातार उनकी गाडी जरूरत मंदो को खाना उपलब्ध कराने के लिए दौड़ रही 🌈