सेवादारों ने कीर्तन सुनते हुए लंगर परशाद बनाया, जरुरतमंदो को खिलाया

आज दुसरी पातशाही श्री अंगद देव जी महाराज जी के प्रकाश पर्व (जन्मदिन) मनाते हुए सेवादारों ने कीर्तन सुनते हुए लंगर परशाद बनाया उसके बाद हाज़र नाजर गुरु  श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष अरदास कर के भोग लगाया और प्रत्येक दिन के तरह 100 पैकिट अमित यादव जी व 105 पैकट बलजीत सिंह जी को सेवा के रूप में दिए,


जिससे उन्होंने प्रदेश में कोई    भूखा ना रहे के अन्तर्गत वितरण किया आज जीस जीस ने लंगर छका होगा उसकी अच्छे से त्रप्ति हुए होगी । सेवा करने वालों में सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी सदस्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तरप्रदेश सरकार , वजीर सिंह राजा जी , सुरजीत सिंह जी , प्रभजोत सिंह रिंकू , आशु सिंह , दीवप्रीत सिंह , मनी चावला , सोनू चावला , आशु तरीक़ा , मनी बेदी , हनी बेदी व सभी परिवार की महिलाओं ने सहयोग किया और मुख्य रूप से सबसे छोटी सेवादार जपजी बेदी ने पूर्ण सहयोग दिया ।
भूखे का पेट भरना ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है ।