शिव शक्ति कावड़ सेवा समिति द्वारा भोजन वितरण

शिव शक्ति कावड़ सेवा समिति की ओर से 29 वे दिन भी 300 पैकेट्स जिसमे आज दिनांक 27.04.2020 को मिक्स वेज की सब्जी, रायता व तवे की रोटी का वितरण गाज़ावाली पुलिया, गंगाराम पुरा, रविदास पुरी व आंशिक मल्लू पुरा में प्रशासन व समिति के सदस्यों द्वारा असमर्थ पात्रों को घर - घर जाकर भोजन वितरित किया गया।


और हम समिति के सभी सदस्य यह भी सुनिश्चित करते है कि माननीय डी. एम. साहिबा जी व माननीय अधिकारी श्री बलजीत सिंह जी के निर्देशानुसार अपनी सेवाएं इसी प्रकार लॉक डाउन समाप्त होने तक जारी रहेगी।