*लंगर की सेवा उपलब्ध कराने के साथ साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहर को सैनिटाइज करने का अभियान शुरु**r
गुरुद्वारा श्री सिंह सभा मुजफ्फरनगर द्वारा कोरोना वायरस के चलते शहर के कई हिस्सों को सैनिटाइज किया गया. लंगर की सेवा एवं सूखा राशन उपलब्ध कराने के साथ-साथ अब गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी की टीम शहर को सैनिटाइज करने के लिए उत्तर गई है.
आज नुमाइश कैंप ,मुख्य विकास अधिकारी आवास एवं कॉलोनी, जिला चिकित्सालय पूरी तरह सैनिटाइज मशीन द्वारा सैनिटाइज किया गया... श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा आज लगभग 200 पैकेट खाना किदवई रहमत नगर वार्ड नंबर 40 व 150 पैकेट वाल्मीकि बस्ती रेलवे लाइन पर बांटे गए.. सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने बताया कि यह सेवा लगातार चलती रहेगी जब तक यह आपदा से निजात नहीं मिलती...आज उक्त सेवा में सरदार जसप्रीत सिंह हनी, सरदार जगप्रीत सिंह ट्विंकल व सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी आदि उपस्थित रहे *जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह के नेतृत्व में सैनिटाइज करने का कार्य किया गया जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी मौके पर सेनीटाइज करने की सेवा की गई.. मौके पर उपस्थित सभी डॉक्टर्स की टीम ने गुरुद्वारे द्वारा सैनिटाइज किए जा रहे कार्य को सराहा वहां पर उपस्थित एंबुलेंस,पुलिस की गाड़ियां एवं प्राइवेट वाहनों को भी सैनिटाइज किया गया...*