स्वछता मिशन के प्रभारी सरदार बलजीत सिंह को सम्मान पत्र भेंट

मुज़फ्फरनगर.  नगर पालिका अधिकारी और नगर में जरूरतमंद लोगो को फ़ूड की व्यवस्था सामाजिक संघठनो के सहयोग से सेवा कर रहे.  आज गाँधी कॉलोनी में bjp वरिष्ठ नेता श्री विशाल गर्ग जी ने उन्हें सम्मान पत्र और फूल देकर उत्साहित किया.  


इस अवसर पर सेवा ज्योति से सरदार गुरप्रीत सिंह सीडाना सरदार बॉबी सिंह समकित जैन एडिटर मुकुल दुआ अमित तरीका सिद्धार्थ बाटला सरदार अमरेंद्र सिंह जत्थेदार उपस्थित रहे 🌈सरदार अजीत सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की सभी सामाजिक संस्थाओं संगठनों का मै बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं,  जो जरूरतमंद लोगों को इस महामारी के समय भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.