ब्रेकिंग ब्रेकिंग....
बॉडी pushup में अधिकतर फिसल गए....
गत दिवस मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव जी महोदय की वीडियो में 75 से 200 pushup कर युवाओं और बुजुर्गों में सनसनी फैला दी थी. हर किसी की इच्छा थी की वे एसएसपी जितनी pushup कर सकें. हालत यह है कि युवा अच्छी मेहनत कर 35-40 तक कर पाए, तो वही कुछ 60+ बुजुर्ग भी जोश में आकर एसएसपी का चेलेंज स्वीकार करते हुए 7-8 तक तकिये पर विश्राम की स्थिति में आगये. और उनके परिवार वालो ने ये कहकर कि तुम तो रहने ही, दो बैठा दिया.
खैर निराश ना हों, दोनों आला अधिकारियो dm ssp ने सभी को लॉक डाउन में थोड़ा एन्जॉय और बॉडी फिटनेस के प्रति जागरूक किया, इसमें हार जीत का मतलब नहीं था. लॉक डाउन का समय मुस्कुराते काट लीजिये. अच्छे दिन जल्दी आएंगे