40 दिन से चल रहे भंडारे सेवको का एसपी ने किया उत्साहवर्धन

_5'अप्रैल से प्रारम्भ प्रतिदिन चलते भण्डारे के  आज 14'मई को  40'वे दिन नरेश कश्यप एडवोकेट जी के तत्वाधान मे संवेेधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा एवम गली नंबर 23 गाँधी कॉलोनी के सभी सम्मानित नागरिको के द्वारा गली नम्बर 23 मे इस  कोरोना बिमारी की आपदा की घड़ी मे  जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए 207 पैकेट भोजन ( वेज पुलाव,कोफ्ता)का सहयोग किया!_
          _आज लंगर/ भंडारे मे  पुलिस अधीक्षक यातायात बी .बी .चौरसिया एवं  जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिँह ने पहुँचकर सेवाकर रहे सेवादारो को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया! और स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय)की और से रसोई संयोजक नरेश कश्यप जी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ! ओर गली नम्बर 23 के गणमान्ययों की से कोरोना योद्धाओं के दोनो अधिकारियों को शॉल एवं गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया!इस अवसर पर सतनाम सिँह हँसपाल ने कहा कि इस समय समस्त भारत वासी मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहै है ओर भगवान वाहेगुरू जी की किरपा से भारत यह जंग जीतेगा ओर कोरोना हारेगा!_
             _आज भंडारे मे डाक्टर दामोदर त्यागी,सरदार सतनाम सिंह हंसपाल (ब्रांड एम्बेस्डर स्वच्छ भारत मिशन ), डॉ शैलेन्द्र गौतम (जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ),नितिन त्यागी,रामनिवास पाल (पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा),सरदार रणजीत सिंह,सरदार गुरुमीत सिँह,पंडित सतीश कौशिक जिला मिडिया  प्रभारी राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, राकेश कश्यप ,देविन्दर कश्यप,अमित कश्यप,जितेन्द्र पाल , मास्टर रामपाल सिंह, योगेंद्र मलिक, विपिन  खेडा,राजू मलिक, ईवेष मलिक,अरविन्द गोयल ,भारतभूषण, सोनू शर्मा आकाश शर्मा सिद्धत मलिक गौतम कश्यप तुषार शिवम पाल एवं कुछ अन्य सम्मानित सहयोग रहा !_