भारत मेँ लॉक डाउन ही सबसे कारगर उपाय साबित हुआ है विश्व की स्थिति को देखते हुए.
अब तक देश मेँ 3 फेज मेँ लॉक डाउन हो चुका है जो 17 मई तक चलना है.
आज हुई बैठक मेँ 5 राज्यों ने और वक़्त बढ़कर कोरोना से बचाव की पेशकश की.
पंजाब सरकार ने साफ़ कहा जनता को बचाना है तो लॉक डाउन अभी बढ़ना चाइये. असम भी बढ़ाने मेँ सहमत है.
कुल मिलाकर जनता भी चाहती है केंद्र सरकार लॉक डाउन बढ़ाये.