*लखनऊ से....
पूरा विश्व कोरोना कोरोना चिल्ला रहा.
मोतो से विदेश देश घबराया हुआ है, आखिर प्रकृति नाराज क्यों हो गयी है.
कल सुबह दिन मेँ अंधेरा हुआ, तेज हवा बिजली और बारिश से कभी ना ठंडा होने वाला माह मई भी ठंडक मेँ था.
अब फिर से आंधी बारिश की सम्भावना बताई जा रही है.
आखिर कुदरत चाहती क्या है....
क्यू खफा है ऊपर वाला....
एक तरफ सारी नदिया अपने आप साफ़ हो गयी. फूल पत्ती लहर रही पहाड़ साफ़ दिखाई दें रहे.
अब
*उत्तर प्रदेश मौसम विभाग की चेतावनी फिर जारी*
अगले 48 घंटों में तेज आँधी के साथ हो सकती ही बारिश।