--अब सरकारी चिकित्सकों की तरह प्राइवेट चिकित्सक भी टेलीमेडिसिन के द्वारा लोगों को निशुल्क परामर्श देंगे  - सीएमओ

( प्रेस विज्ञप्ति )


--अब सरकारी चिकित्सकों की तरह निजी चिकित्सक भी टेलीमेडिसिन के द्वारा लोगों को निशुल्क परामर्श देंगे 
--सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ले परामर्श 
 
मुजफ्फरनगर ।7मई2020, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर  में लॉक डाउन लगने के बाद से लगभग 13 सरकारी चिकित्सक  टेलीफोन के माध्यम से लोगों को अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है जिसका लाभ जनमानस को मिल रहा है। जिनमें से  जनपद के प्रत्येक ब्लॉक पर डॉक्टर अपनी सेवाएं  निरंतर दे रहे   है  ।
जिसमे जिला चिकित्सालय के हृदय रोग विशेषज्ञ और फिजिशियन भी लोगों को फोन के माध्यम से सुबह 8से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दे रहे  ओर नागरिक इसका लाभ उठा रहे है।
  सी एम ओ मुजफ्फरनगर ने बताया कि इसी कड़ी में अब निजी चिकित्सक भी जुड़ गए हैं जो लोगों को सुबह 8से 2 बजे दोपहर तक स्वास्थ्य परामर्श फोन के माध्यम से परामर्श  (टेलीमैडिसन )निशुल्क प्रदान करेंगे उन्होंने बताया कि  जनपद मे 
15 निजी चिकित्सकों में  बाल रोग विशेषज्ञ सर्जन, छाती रोग विशेषज्ञ ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ ,चर्म रोग विशेषज्ञ ,दंत रोग विशेषज्ञ और मनोचिकित्सक अपनी सेवाएं फोन पर नागरिको को निशुल्क  देंगे । नागरिक सरकारी व प्राईवेट चिकित्सको की फोन परामशॅ सेवा का लाभ उठा सकते है ।
इन सरकारी व प्राईवेट  चिकित्सकों के नाम और फोन नंबर  लिस्ट इस प्रकार है:÷