अपने लोकल व्यापारियों को ही चुनो, उन्हें ग्लोबल बनाये.. मोदी जी

चतुर्थ लोक डाउन से पहले देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को सुंदर सम्भोधन दिया.


20 लाख करोड़ के विपदा बजट की भी घोषणा की.


130 करोड़ लोगो के हित का धयान रखा.


साथ ही निवेदन किया की अब अपने लोकल व्यापारियों को ही चुनो, उन्हें ग्लोबल बनाये.


ग्लोबल कम्पनियो के चककर मेँ ना pdhe. इस वक़्त कौन काम आ रहा है. पास के व्यापारी.


प्रधानमंत्री मोदी ने कल कहा कि मौजूदा विपत्ती वक्त में लोकल ने ही सभी जरूरत पूरी की, इसलिए  लोकल से भोकल बने का मतलब.
इशारे मेँ 


समझें... 
On line से न मंगा कर लोकल व्यापारी से 


ज्यादा समान खरीदने का प्रयास करें.