अरदास के साथ लंगर जरूरत मंद को भेज रहे गुरु घर सेवक

 


वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह आज दिनांक 10/05/ 2020 दिन रविवार को रोजाना की भांति श्री गुरु सिंह सभा द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी को लंगर के पैकेट सौपे गए.


सरदार अमरजीत सिंह सिडाना प्रधान श्री गुरु सिंह सभा ने कहा कि सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी वह लंगर बनाने वाले सेवादारों की सेवा प्रशंसनीय योग्य है जो कि ऐसे खराब मौसम में भी जरूरतमंदों के लिए भोजन इकट्ठा कर के उन तक पहुंचा रहे हैं वाहे गुरु के चरणों में यही अरदास करते हैं की सरदार बलजीत सिंह को तंदुरुस्ती बख्शे ताकि वो इसी प्रकार जरूरतमंदों की सेवा करते रहे लंगर बनाने में मुख्य रूप से  सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी सेक्रेटरी श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर, सरदार जितेंद्र पाल सिंह,  सरदार गोपाल सिंह, सरदार गगनदीप सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह भोपे वाले,सरदार प्रभु दयाल सिंह, ज्ञानी हरजीत सिंह जी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे व ज्ञानी हरजीत सिंह जी द्वारा अरदास करी गई🙏🙏🙏🙏🙏🙏