*नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला...*
दिनाक 12 मई 2020 को नोडल अधिकारी श्री आरएन यादव जी सचिव उत्तरप्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर की कई कम्युनिटी किचेन्स का निरीक्षण किया, जिसमे हमारी निजी *बेदी जनता किचन* की उन्हीने सेवा , स्वछता व गुणवत्ता की तारीफ की व कहा कि ऐसे ही निरंतर सेवा से ही मुज़फ्फरनगर के जरूरत मंद लोगो की सहायता व भूख मिट रही है.
निरीक्षण टीम में सिटी मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार जी, सीओ नई मंडी श्री धनंजय सिंह जी, नई मंडी इंस्पेक्टर श्री दीपक चतुर्वेदी जी, श्री सूरज जी DFO, DPO सरदार बलजीत सिंह निरीक्षण करते हुए उन्होंने सफाई , व्यवस्था व भोजन की पैकिंग को देख कर सराहना की व बहुत संतुष्ट हुए व कहा कि सिख समाज और गुरुद्वारा साहब भोजन को लंगर परशाद के रूप में मन से सेवा करते है श्री सुखदर्शन सिंह बेदी जी ने कहा जैसा प्रशाद जरूरत मंद लोगो को सेवा के रूप में दिया जाता है वैसा ही हम सेवादार व परिवार के सदस्य भी ग्रहण करते है।
श्री बलजीत जी को 200 पैकेट व SI श्री अमित यादव थाना सिविल लाइन्स को 150 पैकेट सेवा के रूप में वितरित किये गए ।
सेवादारों में मनप्रीत सिंह बेदी , हनप्रीत सिंह बेदी,धर्मेन्द्र वत्स जी वज़ीर सिंह राजा,सुरजीत सिंह,मनी चावला,सोनू चावला,आशु तरीखा,गुलाब सिंह पाल आदि उपस्थित रहे।
*जिससे मुज़फ्फरनगर शहर के अंदर कोई भूखा न रह सके*
*कीरत करो,नाम जपो, वंड के छको*