बिना अत्यंत जरूरी कार्य के बाहर न जाएं.. एसएसपी मुज़फ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर


*SSP महोदय द्वारा लॉकडाउन के दौरान जनपद के अभिभावकों से बच्चों की सुरक्षा व बचाव हेतु की जा रही है अपील*


        अवगत कराना है कि आज जनपद मुज़फ्फरनगर में SSP श्री अभिषेक यादव  द्वारा जनपद-वासियों से और *खासकर 18 साल तक के बच्चों के अभिभावकों से* निम्नवत अपील की गयी है


1- *बच्चों को घर पर रखे एवं कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक करें*। उन्हें बताएं कि बिना अत्यंत जरूरी कार्य के बाहर न जाएं।


2. आवशयक कार्य/मेडिकल इमेरजेंसी होने पर *बच्चों के मुहं पर मास्क या कपडा या कोई भी रूमाल बांधकर*  ही बाहर भेजें 


3. बाहर जाने पर *दो ग़ज़ की दूरी* हर हाल में बना कर रखें। एक मोटरसाइकिल पर 2 न चलें। 


4. छोटे बच्चों का अत्याधिक ध्यान रखें। गली में खेलने के बहाने उन्हें बाहर आने से रोके और बाहर आने/लाते समय (केवल जरूरत पड़ने पर) मास्क/रुमाल/कपड़ा जरूर बांधे। 



      *मीडिया सेल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*