मुज़फ्फरनगर कोरोना warriers नितेश सोनू बक्शी जी को मुज़फ्फरनगर मेँ जरूरत मंद लोगो के लिए बनाई जा रही डेली रसोई के लिए आज एसपी श्री बीबी चौरसिया जी dpo सरदार बलजीत सिंह एडिटर मुकुल दुआ द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उत्साह बढ़ाया गया. जरूरत मंद लोगो को भोजन बनवाने मेँ उनकी माता पिता सुदेश बक्शी जी और स्नेहा बक्शी एवं बच्चे पड़ोस से भी सेवा कर रहे.
एसपी ने कहा
मुज़फ्फरनगर की 100 से ज्यादा संस्था प्रसाद बनाकर लोगो को खिला रहे हे वे बधाई के पात्र हे. उन्होंने सभी संस्थाओ को शुभकामनायें दी और कोरोना सावधानी रखने के लिए भी कहा. इस अवसर पर बक्शी जी रसोई का एसपी द्वारा स्वछता का अवलोकन किया गया और संतुष्ट नज़र आए 🌈
देश के युवाओं को प्रेरणा दें रहे नितेश बक्शी, डेली 250 जरूरत मंद को भोजन खिला रहे