दिल्ली मेँ पुलिस कर्मी बियर बेचते हुए वीडियो वायरल
एक तरफ लॉक डाउन मेँ पुलिस के बेहतर प्रदर्शन पर देश की जनता salute कर रही, वहीँ दिल्ली मेँ एक पुलिस कर्मी इस वीडियो मेँ देखें...
इसे लॉक डाउन की मजबूरी का फायदा या ड्यूटी कहें.
एक तरफ पूरे देश में पुलिस करोना वारियर्स की बेहतर भूमिका में आम जनता से सम्मानित हो रही है.
लाक डाउन में पुलिस बहुत ही कर्तव्य निष्ठा से अपना कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर एक आद पुलिसकर्मी ऐसा कृत्य कर जाता है जिससे विभाग को शर्मसार हो जाना पड़ता है. ऐसे पैसे किस काम के, जिसमे इज्जत जाती हो.
आज एक ऐसी ही दिल्ली की वीडियो वायरल हुई जिसमें एक पुलिसकर्मी वाइन शॉप के सामने खड़ा होता है और बीयर की 6 कैन एक व्यक्ति को देकर पैसे लेता हुआ साफ़ दिखाई दे रहा है आखिर क्या सच है इस वीडियो का ये तो वही जाने.
दिल्ली मेँ पुलिस कर्मी बियर बेचते हुए वीडियो वायरल