दिल्ली तीसरी बार हिली. दिल्ली एनसीआर के लोग थर्राये

प्रकृति शांत नहीं... हो रही 


दिल्ली तीसरी बार हिली. दिल्ली एनसीआर के लोग थरराय..
अप्रैल और may  अधिकतर बारिश से दूर रहता था. एक आध बारिश आ जाती थी,  लेकिन अप्रैल may मे ठंडक आज तक महसूस नहीं की गयी.  Last 40+year ब्रॉड कास्ट मे मौसम 
मार्च के बाद कभी ठंडा नहीं हुआ लेकिन 2020 अनोखा ही हे यहाँ अप्रैल मे बारिश हो रही और may मे रात्रि मे हल्की ठण्ड पड़ रही हे.  
वहीँ दिल्ली मे आज तीसरी बार धरती हिली.  


आज का भूकंप 2:2 रिकटर  का मापा गया.
मुज़फ्फरनगर सहारनपुर से 300 किलोमीटर दूर के पहाड़  दिख रहे.  मौसम विभाग भी हैरान हे साथ ही विशेषगए भी कह रहे की प्रकृति आपने आप को व्यवस्थित करने मे जुटी हे क्योंकि प्रदुषण फिलहाल खत्म हे


लोग lokdown मे घरो मे हे,  हवा शुद्ध हे पशु पक्षी खुश हे. 
इंसान ने प्रकृति के साथ 50 सालो मे बहुत ज्यादा छेड़छाड कर दी थी.