मुज़फ्फरनगर मेँ कोरोना आपदा के अंतर्गत चल रही रसोई का आज जहाँ mandlayukt और dig उपेंद्र अग्रवाल जी ने अवलोकन किया और मुज़फ्फरनगर की संस्थाओ के सेवा कार्य की सराहना की.
आज dfo श्री सूरज जी जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी गुरूद्वारे पहुंचे जहाँ dfo महोदय को सरदार धनप्रीत बेदी द्वारा सरोपा सम्मान किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया. सरदार baljeet सिंह जी का सरोपा अभिनन्दन किया.
फारेस्ट ऑफिसर द्वारा गुरूद्वारे मेँ चल रही रसोई के लिए कमेटी को बधाई दी. सरदार जितेंद्र पाल सिंह सरदार शानू जी सरदार हनी सिंह उपस्थित रहे.
गुरुद्वारा कमेटी द्वारा डीएफओ एवं डीपीओ का सरोपा से सम्मान किया