इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के  शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कोरोना बचाव सामग्री वितरित

इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के 
शताब्दी वर्ष (1920-2020)
के  उपलक्ष्य में
 इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में 
कोरोना योद्धाओं के सम्मान में इस वर्ष की 
थीम 
"कीप क्लैपिंग फॉर वालंटियर्स"
थैंक्स एवरीवन वर्किंग ऑन फ्रंट लाइन.
 कार्यक्रम का आयोजन कर अजय कुमार कैम
अधिशासी अभियंता,
ध्रुवचन्द जायसवाल
 उपखण्ड अधिकारी बुढाना, 
एवं उनकी समस्त टीम 
 (मनोज कुमार, संजय कुमार, कमल कुमार, आशीष व सुनील कुमार)
 का ताली बजाकर सम्मान एवं उत्साहवर्धन किया गया
व सभी को कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क व साबुन भी वितरित किए गए।
 कार्यक्रम का आयोजन
 डॉ राजीव कुमार
 प्रभारी 
सहारनपुर मंडल
 इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया गया जिनमें उनके साथ वॉलेंटियर्स की एक टीम जिसमें , मनीष संगल ,सतीश गोयल, सोनू,संजीव कुमार व गौरव शर्मा सोशल/फिजिकल डिस्टनसिंग का ध्यान रखते हुए शामिल रहे।