जनता रसोई चलाकर संस्थाएँ निभा रही बड़ी जिम्मेदारी. . कपिल देव अग्रवाल

*नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला...*


दिनाक 14 मई 2020  को हमारी निजी *बेदी जनता किचन* पर लंगर प्रशाद की सेवा करते हुए माननीय कपिल देव अग्रवाल जी मंत्री स्वत्रं प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत सराहना की उन्हों ने सेवा , स्वछता व गुणवत्ता की बहुत तारीफ की व कहा कि लंगर की सेवा में बेदी परिवार अग्रणी रहता है.


कोरोना  वायरस के कारण लोकडाउन में  जरूरत मंद लोगो की भूख मिट रही है व कहा कि नर की सेवा नारायण की सेवा है  व उसी समय S P traffic बीबी चोरसिया जी ,DPO सरदार बलजीत सिंह जी ,श्री योगेश मित्तल जी पूर्व सभासद भी आये व माननीय मंत्री जी ने श्री सुखदर्शन सिंह बेदी जी को उनकी सेवा भाव को देखते हुए शील्ड से नवाजा व  कहा की आपकी सेवा अभूत पूर्व है ।
श्री बलजीत जी को 200 पैकेट व SI श्री अमित यादव थाना सिविल लाइन्स को 150 पैकेट सेवा के रूप में वितरित किये गए ।
सेवादारों में मनप्रीत सिंह बेदी , हनप्रीत सिंह बेदी,धर्मेन्द्र वत्स जी वज़ीर सिंह राजा,सुरजीत सिंह,मनी चावला,सोनू चावला,आशु तरीखा,गुलाब सिंह पाल आदि उपस्थित रहे।


*जिससे मुज़फ्फरनगर शहर के अंदर कोई भूखा न रह सके*


*कीरत करो,नाम जपो, वंड के छको*