जीत गए तो, सोचना वर्ष 2020 मेँ जान बची तो लाखों पाए...

कोरोना से लड़ने के बीच, 


देश मेँ बदलाव की अब होगी तैयारी
       सब चीजों में होगा अब बदलाव । नए सिरे से तय होगा अलग अलग दुकानों का समय । स्कूलों का समय । ऑफिस का समय । नए नए नियम , नए नए कानून । बदल जाएगी , सारी दुनिया , सारे हालात , सारी क़ायनात । नई दुनिया को कौन कौन देख पाएगा । कोन बचेगा कोन साथ छोड़ जाएगा । मेरे प्यारे दोस्तों सिर्फ़ दौलत की तरफ ही मत देखना ,


और रुक जाना लोक डाउन मेँ अभी. 


हो सके तो रोज परिवार की ओर देखना , दोस्तों की तरफ देखना , अगर ये बच गए तो सब बच गया , लेकिन अगर ये ना बचे , तो कुछ भी ना बचेगा ।


सोचना वर्ष 2020 जान बची तो लाखों पाए.


आपकी *हद से ज्यादा सावधानी* ही सबको बचा सकती है । कृपया इस मैसेज की गम्भीरता को अवश्य समझें ,  


दुआ यही की युहीं सदा हँसते रहें ओर मिलतें रहें ।।