जिला परिषद मार्किट में मौजूद *सभी दवाईयों के थोक विक्रेताओं* को डीएम के निर्देश, नहीं दें रिटेल दवाई

*"D.M. महोदया व SSP महोदय का दवाईयों के थोक विक्रेताओं को निर्देश, आम जनता दवाईयों को ले अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से"*


~जनपद मुजफ्फरनगर


अवगत कराना है कि आज दिनांक 08.05.2020 को *D.M. श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 व  SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा जिला परिषद मार्किट का निरीक्षण*  किया गया। जिला परिषद मार्किट में मौजूद *सभी दवाईयों के थोक विक्रेताओं* को निर्देशित किया गया कि वह *रिटेलर्स/मेडिकल स्टोर स्वामियों को ही दवाई दे*, जिससे वहां भीड एकत्रित न हो तथा कोरोना वायरस से बचाव हो सके।


*सभी जनपदवासियों को भी सूचित करना है कि जनपद में मेडिकल स्टोर हर समय खुले रहते है इसलिए अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से ही दवाई ले न की थोक विक्रेताओं से*। जिला परिषद मार्किट या अन्य कोई भी थोक विक्रेता फुटकर में दवाई नही बेचेगा ।


*“अनावश्यक भीड न करे, नजदीकी मेडिकल स्टोर से ही दवाई ले, पुलिस/प्रशासन का सहयोग करें”*।


 


    *मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*