जिलाधिकारी ने कहा उद्योगों मेँ मानकों का पूर्ण रूप से पालन कराया जाये

कोरोना/लाॅकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने उधोग, स्वंय सहायता समूह एवं मनरेगा के अन्तर्गत कराये जो रहे कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया।
  -----------------------------------------------------------------------------------
श्रमिकों के जाॅब कार्ड बनाकर मनरेगा के अन्तर्गत कार्य कराये एवं 
श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराया जाये-------- जिलाधिकारी 
----------------------------------------------------------------------


मुजफ्फरनगर- जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना/लाॅकडाउन के दृष्टिगत उधोगो के संचालन की दी गई अनुमति उपरान्त सर्वोत्तम रोलिंग मिल, वहलना चैक जाकर निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि सोशल डिस्टैंसिग का पालन कराया जाये, श्रमिकांे/कामगारों को मास्क लगाकर कार्य कराया जाये।  सैनेटाईजेशन की पूर्ण व्यवस्था हो। जिलाधिकारी ने कहा कि मानकों का पूर्ण रूप से पालन कराया जाये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने खतौली ब्लाॅक के गांव हुसैनपुर बोपाडा के मजरा घासीपुरा में मास्क व अन्य चिकित्सा प्रयोग की वस्तुओं का निर्माण कर रहे स्वंय सहायता समूह पारिवारिक स्वंय सहायता समूह का उनके घर जाकर अवलोकन व निरीक्षण किया। । उन्होने स्वंय सहायता समूह की महिलाओं से संवाद भी किया तथा तैयार की जा रही सामग्री उसकी बिक्री आदि के विषय में भी बात की। उन्होने कहा कि सोशल डिस्टैंसिग का पालन कर कार्य किया जाये। 
जिलाधिकारी ने आज खतौली ब्लाॅक के गांव इस्लामाबाद में मनरेगा के अन्तर्गत कार्य कर रहे श्रमिकों का स्थलीय निरीक्षण किया। श्रमिकांे द्वारा सोशल डिस्टैंिसग अपनाकर कार्य होता हुआ पाया गया। हाथ धोने के लिए पानी, साबुन आदि की व्यवस्था को भी जिलाधिकारी ने देखा। उनहोने श्रमिकों से कहा कि माॅस्क या गमछे का प्रयोग अवश्य करें। समय समय पर साबुन से हाथ भी धोते रहें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य प्रारम्भ करते हुए प्रत्येक श्रमिक कोे रोजगार उपलब्ध कराया जाये। उन्होने कहा कि श्रमिकों का जाॅब कार्ड बनाया जाये और उनका श्रम विभाग में भी पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चत किया जाये। उनहोने निर्देश दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत श्रमिकों को रोजगार दिया जाये उनके जाॅब कार्ड बनाये जाये। उन्होने कहा कि उन्होने कहा कि जहां जहां मनरेगा के अन्तर्गत कार्य आरम्भ किया गया है वहां पर सोशल डिस्टंसिंग, साफ सफाई स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जाये और श्रमिकों के हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। मास्क या गमछे का प्रयोग किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होने बीडीओं को निर्देश दिये कि ग्राम सचिवों से बाहर से आये श्रमिकों की सूची प्राप्त कर ली जाये। 
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए जय सिंह यादव, बीडीओ खतौली पवन कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। 
सूचना विभाग, मु0नगर।