कार/मोटर साईकिल सवार बिना पास बिना वजह न निकलें.. एसएसपी

*"SSP महोदय ने किया जनपदीय भ्रमण, चैकिंग करने के लिए पुलिकर्मियों को किया ब्रीफ"* 


*जनपद मुजफ्फरनगर*


अवगत कराना है कि आज दिनांक 12.05.2020 को SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा लॉकडाउन के पालनार्थ नगरक्षेत्र के प्रमुख चौराहों(हनुमान चौक, अहिल्याबाई चौक आदि) का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान डियूटी पर तैनात सभी पुलिकर्मियों को लॉकडाउन के निम्नलिखित निर्देशों का पालन न करने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया- 


👉 कार/मोटर साईकिल सवार व्यक्ति जो अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे हो तथा बिना मास्क के हो।
👉 कार/मोटर साईकिल सवार व्यक्ति जो बिना पास, आई कार्ड के हों।  
👉 3-18 वर्ष की आयु से कम कार/मोटर साईकिल चालक। 
👉 मोटर साईकिल पर 01 से अधिक व्यक्ति बैठे हो।


   


      *मीडिया सेल*
 *मुज़फ्फरनगर पुलिस*