*"SSP महोदय ने किया जनपदीय भ्रमण, लॉकडाउन के पालनार्थ किया निरीक्षण, जनपदीय पुलिस को बल सख्ती के साथ चेकिंग करने हेतु दिए निर्देश"*
जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 08.05.2020 को *SSP श्री अभिषेक यादव महोदय* द्वारा *लॉकडाउन के पालनार्थ जनपदीय थाना क्षेत्रों का निरीक्षण* किया गया तथा निरीक्षण के दौरान *कार व मोटर साइकिलों से आते- जाते व्यक्तियों को रूकवा कर उनके आने-जाने का कारण* पुछा गया तथा हिदायत दी गयी है कि *बिना मेडिकल इमरजेंसी या महत्वपूर्ण कार्य* के अलावा अनावशयक बाहर न घूमें
*SSP महोदय* द्वारा भ्रमण के दौरान सभी क्षेत्राधिकारिओं व समस्त थाना प्रभारिओं को अपने अपने थाना क्षेत्रों में *लॉकडाउन के पालनार्थ हेतु कार व मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग* हेतु दिए निर्देशों के अनुरूप थाना क्षेत्रों में चेकिंग की गयी:-
👉 1-कार/मोटर साईकिल सवार वाहन व्यक्ति जो बिना मास्क के थे।
👉 2- कार/मोटर साईकिल सवार वाहन व्यक्ति जो बिना पास, आई कार्ड के मिले।
👉 3- 18 वर्ष की आयु से कम कार/मोटर साईकिल सवार
👉 4- मोटर साईकिल पर 02 बैठे हुए थे।
*हमारा सुरक्षा का प्रयास ही बचाव का रास्ता है*
*मीडिया सेल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*