कोरोना वायरस से बचाव हेतु डॉक्टरों व सफाई कर्मचारियों के लिए PPE किट दी गयी

" प्रेस विज्ञप्ति" 
     भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा आज कोरोना वायरस से बचाव हेतु डॉक्टरों व सफाई कर्मचारियों के लिए PPE किट Cdo श्री आलोक यादव जी, Dfo श्री सूरज कुमार जी व Cmo डॉ प्रवीण चौपड़ा जी को सुपुर्द की गई।


शाखा द्वारा कल भी पत्रकारो के लिए सेनेटाइजर, मास्क वितरण का कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में  किया गया था।सम्राट शाखा हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही है पूर्व में भी शाखा द्वारा भोजन वितरण की व्यवस्था की गई थी। शाखा अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि इस समय शाखा द्वारा कुल 101 PPE किट 3000 मास्क व 200 सेनेटाइजर वितरित किये गये है आगे भी शाखा इस प्रकार के सामाजिक कार्य निरन्तर जारी रखेगी। कार्यक्रम चैयरमेन सुनील अग्रवाल जी की प्रेरणा व शाखा सदस्यों के सहयोग से यह कार्य संपन्न हुआ आज के वितरण में शाखा संस्थापक परमकीर्ति शरण अग्रवाल, अध्यक्ष सुनील गर्ग सचिव डॉ नितिन जैन, पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल एडवोकेट का पूर्ण सहयोग रहा।