*प्रैस नोट*
लाॅकडाउन के दौरान बैक तक ना जा पाने, और बैंकों मेंअपार भीड को देखते हुए लोगों को उनके घर पर AEPS (आधार इनेबिलड पेमेंट सिस्टम ) का दिनाक 11-5-2020 को पूरे उत्तर प्रदेश में 76 डाक मंडलो में एक साथ *महा लॉगिन डे मनाया जा रहा* है.
मंडल के 268 शाखाडाकघरों के 268 शाखाडाकपालों, लगभग 150 सहायक डाकपालों, 50 उपडाकघरों के पोस्टमैनों के द्वारा घर घर जाकर बैक खाता धारकों को उनके बैंक खाते से राशि निकालकर का भुगतान मुजफ्फरनगर जनपद के डाकघरों द्वारा किया जायेगा ।कल *महालॉगिन* डे के अवसर पर लिये मंडल को 20,000 AEPS लेन देन एक दिन में चीफ पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ द्वारा लक्षय आवंटित किया गया है। ,,,,,, सभी को अवगत कराना है जिस व्यक्ति मजदूर, किसान, व्यापारी का किसी भी बैंक में खाता है।और वह उनके खाते में DBT के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन, किसान सहायता राशि ,जनधनयोजना के खातों मे सरकार दवारा भेजी जाने वाली सहायता राशि, का भुगतान लेना चाहता है और वह व्यक्ति बैक जाने में असमर्थ है ,चलने फिरने से लाचार है अपाहिज है बीमार है बैक उसके घर से दूर है और वह अपने बैक खाते से धनराशि का भुगतान लेना चाहता है और उसका खाता आधार से लिंक है नजदीकी उपडाकघर, शाखाडाकघर को फोन करके अथवा अपने घर ,ग्राम के नजदीकी शाखाडाकपाल से अवकाश के दिन भी समपर्क करके AEPS (आधार इनेबिलड पेटेंट सिसटम),मोबाइल, OTP और आधार नं की सहायता से पोस्टमैन के माध्यम से घर बैठे किसी भी बैंक की न्यूनतम 100 अधिकतम 10,000रु तक की धनराशि डाकघर से निःशुलक रुपये प्राप्त कर सकता है। इसके लिए खाताधारक का डाकघर में खाता होना जरुरी *नहीं* है और नही अपने बैक का खाता नंबर याद रखने की आवश्यकता है केवल अपने बैंक का नाम याद होना चाहिए। और केवल आधार कार्ड अपडेट और 100 रु से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैक (IPPB) का खाता खुलवा सकते है जिसके माध्यम से घर बैठे अपने सुकनया, आर डी, पी पी एफ, खाते मे धन राशि जमा कर सकते है ।इसके अलावा घर बैठे टीवी, मोबाइल , *रिचारज* कर सकते है, टेलीफोन,गैस,पानी बिजली के बिल का भुगतान, कर सकते है बीमा कि प्रीमियम कि भुगतान कर सकते है अपने किसी दोस्त, परिवार के सदस्य के बैंक खाते मे पैसा भेज सकते है। सफाई व सोशल डिसटेनस बनाये रखने,कैश की उपलबधता बनाये रखने हेतु कर्मचारियों को निर्देश जारी किये गये है ।इसके लिए हाथ धोने के लिए साबुन पानी, सैनीटाइजर, व्यवस्था जरूर कडे निर्देश जारी किये गये है। अधिक जानकारी के लिए आज ही नजदीकी डाकघर से समपर्क करे 🌸🌺🌹वीरसिहं प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर