वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह रोजाना की तरह 12/05/ 2020 दिन मंगलवार को श्री गुरु सिंह सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर गुरुद्वारा प्रांगण में बड़ी श्रद्धा के साथ तैयार किया गया जानकारी देते हुए श्री गुरु सिंह सभा के जनरल सेक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने बताया.
आज हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी सेवा को देखते हुए दूसरे संगठन युवा पंजाबी संगठन के सदस्यों ने परिवार सहित आकर गुरु घर में सेवा करी व लंगर में भी योगदान डाला इसमें हमारे शहर की मीडिया व सोशल मीडिया का भी बहुत योगदान है जो हमारी कवरेज को फैला कर दूसरे लोगों में भी सेवा की भावना जगाता है व मीडिया वाले हमारी इस कवरेज को दर्शाते हैं उनका भी तहे दिल से धन्यवाद श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सिडाना ने गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर सभी सेवादारों व युवा पंजाबी संगठन के सभी सदस्यों का धन्यवाद करा व ऐसी आपदा के समय में बढ़-चढ़कर योगदान व सेवा करने का आह्वान किया इसके पश्चात तैयार किया हुआ लंगर सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा गया व जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा दिया गया सेवा करने में मुख्य रूप से सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, सरदार जितेंद्र पाल सिंह ,सरदार गोपाल सिंह, सरदार प्रभु दयाल सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह भोपे वाले, सरदार जसप्रीत सिंह, सरदार गगनदीप सिंह, सरदार नवदीप सिंह चड्डा,श्री अजय कुमार ग्रोवर, श्री रितेश नागपाल, विनीश मदान, श्री नवनीत लव, सरदारनी निशा राजपाल, श्री कंचन ग्रोवर, श्री अनुभूति लव, सरदारनी गुरलीन कौर चड्ढा ,सरदारनी टीना बेदी ने मुख्य रूप से पहुंचकर सेवा करी🙏🙏🙏🙏🙏🙏