लंगर स्थान पर पहुंच कर सीएम हुए प्रसन्न, बाद में लंगर प्रशाद लिया

मुज़फ्फरनगर के सिटी मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार जी ने सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी के निवास स्थान पर लंगर स्थान पर पहुंच कर देखा व सफाई देख कर प्रसन्न  हुए व बाद में लंगर प्रशाद लिया.


साथ में सरदार बलजीत सिंह डी पी ओ भी साथ थे प्रत्येक दिन के तरह नगर में कोई भूखा ना रहे के अन्तर्गत एस आई सिविल लाइन अमित यादव जी को 150 पैकिंग व 150 पैकिंग सरदार बलजीत सिंह जी को सेवा स्वरूप प्रदान किए ।
प्रत्येक दिन के तरह सेवादारों ने सेवा प्रदान की जिनमें धर्मेन्द्र वत्स जी , वजीर सिंह राजा जी , सुरजीत सिंह जी , आशु सिंह जी , आशु तरिखा जी , मनी चावला जी  , सोनू चावला जी , मनी बेदी जी , हनी बेदी घर के महिलाओं ने भी सेवा प्रदान की व विशेष रूप से छोटी सेवादार जपजि बेदी ने भी सेवा करी ।
जन की सेवा ही नारायण की सेवा है ।