*लॉक डाउन के 46 वें दिन दिनांक 09 मई को भी की गई समन्वय स्तंभ एवं विश्वकर्मा एकता समिति के द्वारा भगवान की सेवार्थ भोजन की व्यवस्था* !!
*समन्वय स्तंभ सामाजिक संगठन* के मुख्य संयोजक अमित गुप्ता एवं *विश्वकर्मा एकता समिति* के जिला अध्यक्ष श्री नाथीराम धीमान एवं जिला मंत्री श्री विजेंद्र धीमान जी के नेतृत्व में आज *समन्वय स्तंभ* एवं *विश्वकर्मा एकता समिति* के द्वारा भोजन के पैकेट तैयार करवा कर भगवान की सेवार्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बलजीत सिंह जी को दिए गए। आज भोजन के निर्माण में श्री पवन सिंघल एवं विनीत सिंघल जी का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों में रविकांत अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, संदीप शर्मा, संजीव कुमार कंसल, मनोज कंसल आदि उपस्थित रहे!
अमित गुप्ता जी ने संगठन के उन सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया जिनके प्रयासों से यह सेवा निरंतर जारी है !