जरूरत मंद की भोजन से सेवा कर रहा अमित तरीका स्नेहा तरीका परिवार.
लॉक डाउन मेँ जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन के लिए शहर की अनेक संस्थाएं कार्य कर रही है, वही गांधी कालोनी निवासी बालाजी के परम भक्त श्री अमित तरीका जी अपनी धर्मपत्नी स्नेहा एवं छोटी बच्चियों के साथ मिलकर जरूरतमंद के लिए भोजन तैयार कराते हैं.
अनिका और आधया तरीका बिटिया इस भोजन तैयार कराने में पापा की हेल्प करती हे.
शेर ए मुज़फ्फरनगर सरदार बलजीत सिंह जी ने तरीका परिवार को बधाई दी हे सच्चि सेवा के लिए.
अमित तरीका जी ने बताया कि तैयार भोजन मुजफ्फरनगर के डीपीओ सरदार बलजीत सिंह जी के माध्यम से जरूरतमंद तक खाना पहुंचाने की व्यवस्था की जाती हे.
श्री अमित तरीका जी का परिवार प्रति हफ्ते जरूरतमंद के लिए भोजन बनाने की तैयारी कर रहा है.