💫 *Mother's Pride Play School मे
मदर्स डे का आयोजन किया गया।*
Mother's Pride Play School मे मदर्स डे खूब हर्ष और उलाश के साथ मनाया गया । सभी बच्चो ने अपनी शिक्षिकाओं और माताओ के माध्यम से अपनी मम्मियों के लिये सुन्दर सुन्दर कार्ड, पोस्टर्स, आदि बनाये और अपनी माताओ के साथ खूब सेल्फी ली । बच्चो ने अपनी कला के माध्यम से अपनी भावनाओं को जाहिर किया और मदर्स डे के महत्व को जाना। इसमें सभी बच्चो जैसे श्रेया, युग,इरा,अमरेंद्र,ओजश्वी,यशा, श्लोक,अशवी,युवान,अर्णव,प्रज्वल , अर्जुन, काशवी , वानी ,आरित, अबु बकर, शिवाय, जप्सिमर, शुभ ,कुंज, शुभा, कार्णिक, मान्या आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल की डारेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी बच्चो की चित्र कला को खूब सराहा और सभी माताओ को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी।इस कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ विधि, गरिमा, शगुफ्ता, सोनम, महक, दिव्या, अभिका ,प्रिया आदि ने भाग लिया।
Regards
Mother's Pride Muzaffarnagar