मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे बंद है शराब मिलेगी?
इसे कलयुग का प्रभाव कहें या फिर करोड़ो के राजस्व का चककर या फिर शराब का सेवन करने वालो की बढ़ती मांग
उत्तर प्रदेश मेँ कुछ जिलों मेँ शराब की दुकाने खुलने जा रही हैं. एक तरफ सारा हिंदुस्तान अपने घर पर रहकर कोई भजन कर रहा कोई रामायण महाभारत देखकर टाइम काट रहा.
ऐसे मेँ शराब की बिक्री लोगो की समझ मेँ नहीं आ रही, सब तरफ शान्ति और पवित्र वातावरण बन गया रहा था. शराब पीकर कुछ लोग उद्दंड भी कर सकते है. जबकि लोक डाउन चल रहा है. पुलिस दवाई किरयाना समान तो लाने देने जाने दें नहीं रही अब भला शराब लेने लोगो को कैसे जाने देगी.
कुछ लोगो का कहना है किस सिरफिरे ने इसकी मांग की थी. खैर पीने का शौक रखने वालो की तो मौज आ गयी.
दूसरी और सोचनीय यह भी है की इस समय मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे गिरिजा घर तो बंद है और मौज का साधन शराब उपलब्ध होने जा रही, ऊपर वाले की लीला वहीँ जाने.
मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे गिरजाघर बंद है, शराब मिलेगी?