मंसूरपुर पुलिस द्वारा गौ-तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार

*गैंगस्टर में वांछित चल रहे गौ-तस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल*


*सराहनीय कार्य*
*थाना मंसूरपुर*



*अवगत कराना है कि आज दिनांक-08.05.2020  को *थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर के अभियोग में वांछित अभियुक्त मुजम्मिल पुत्र मीमा उर्फ समीम निवासी ग्राम संधावली थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर*  को  गिरफ्तार किया गया है तथा गिरफ़्तारी अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है, अभियुक्त *मुजम्मिल एक शातिर किस्म का  गौ-तस्कर प्रवर्ति* का अपराधी है



     *मीडिया सेल*
 *मुज़फ्फरनगर पुलिस*