*मीडिया पास का दुरुपयोग कर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता मीडिया कर्मी गिरफ्तार*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
*थाना कोतवाली नगर*
अवगत कराना है कि आज दिनांक 11.05.2020 को SSP श्री अभिषेक यादव द्वारा जनपद में लॉकडाउन के पालन हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिये गये वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के अनुपालनार्थ थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग 01 मीडिया कर्मी को अपने आई0डी0 कार्ड का दुरुपयोग करते तथा जनपद में लागू ल़ॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए शिव चौक से गिरफ्तार किया गया है।
*मीडिया कर्मी गोविन्द शर्मा का आई0डी0 कार्ड जनपद सहारनपुर का बना है जिसका वह दुरुपयोग जनपद मुजफ्फरनगर में कर रहा था।*
*मीडियाकर्मी का नाम व पता-*
1. गोविन्द शर्मा पुत्र ओमकार शर्मा निवासी मोहित विहार थाना सदर जनपद सहारनपुर ( जनसंदेश टाईम्स)।
उक्त मीडिया कर्मी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*