*Mother's Pride Play School मे बच्चो द्वारा  श्रमिक दिवस

*Mother's Pride Play School मे बच्चो द्वारा  श्रमिक दिवस


Mother's Pride Play School मे आज  नन्हे मुन्हे बच्चो ने श्रमिक दिवस मनाया । उन्होंने ऑनलाइन क्लास के दौरान अपनी आध्यापिका और अपनी माताओ की मदद से सुन्दर सुन्दर कार्ड बनाये और उसमें देश के सभी श्रीमको को दिल से धन्यवाद दिया और अपना प्रेम दिखाया। आज जब सब कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिये अपने अपने घरों मे बैठे है। वही दूसरी और हमारे श्रमिक भाई बहन देश को कोरोना जैसे महामारी से लड़ने मे मदद कर रहे है पुरे दिन बिना रुके , बिना हारे काम कर रहे है। उनके इस समर्पण को हम सब दिल से धन्यवाद करते है और उन्हें श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं देते है। इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी बच्चो के कार्य को सराहा और  देश के सभी श्रमिक भाई बहनो को श्रमिक दिवस की शुभकामनाये दी  और उनको दिल से धन्यवाद किया । इस दिवस को स्कूल की शिक्षिकाओं गरिमा, विधि, सोनम, अभिका,महक, दिव्या , शगुफ्ता, प्रिया  ने सफल बनाने मै सहयोग दिया।


Mother's Pride
Muzaffarnagar