वीडियो एसडी 90:8 एफएम मुजफ्फरनगर का प्रथम एकमात्र एफएम चैनल है जिसको सेवा देते हुए 12 मई को 5 वर्ष हो रहे हैं. रेडियो एसडी 90.8 एफएम द्वारा मुजफ्फरनगर में सदा सदाबहार गीतों का गुलदस्ता डेली प्रस्तुत किया जा रहा है. रेडियो एसडी आज के तनाव भरे वातावरण को सुंदर गीतों से दूर करने का प्रयास भी लगातार कर रहा है. साथ ही साथ न्यूज़ करंट इवेंट भी सभी श्रोताओं को लगातार मिलते हैं.
सभी आरजे मिलकर अपनी सुंदर आवाजों में जो प्रस्तुतियां देते हैं उसे श्रोता गदगद हो जाते हैं आम जनता के लिए खुशी की बात है कि हमारे मुजफ्फरनगर में एक रेडियो स्टेशन है जिसको हम सुन सकते हैं गुनगुना सकते हैं. आज साल गिरह पर मुजफ्फरनगर की जनता और हमारी और से एफएम की पूरी मैनेजिंग टीम, आरजे एवं टीम मेंबर्स को हम शुभकामनाएं देते हैं.
मुज़फ्फरनगर का एकमात्र रेडियो एसडी 90:8 एफएम के 5 सफल वर्ष, 12 मई को 6वे मेँ प्रवेश